सब बोले तुम हारोगी मैं जीतूँगी है मुझे पता
चुप हूँ शांत अभी हूँ, हूँ मैं गूंगी अर्थ नहीं इसका
दीवाली पर एक सुलगता हुआ पटाखा बुझा समझ
छेड़ रहे हो फट जाएगा फिर मत कहना बुरा हुआ
बुरा सुना, पत्थर खाए, ताने झेले पर हाँ इतना
आप स्वयं पर तरस न खाया चाहे जितना कष्ट रहा
औंधी नाव अँधेरा आँधी, उसके आगे अन्धा मोड़
बनी दामिनी पथ प्रदर्शिका ज्योंही बुझा हरेक दीया
मुक्ति कहाँ जब परिभाषाएं बदल गई हों मुक्ति की
तदपि शाख से चिढ़ा रहा पिंजरे को शुक उन्मुक्त हुआ